उत्तराखण्डज़रा हटकेदेहरादून

Dehradun:-विधानसभा में 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र की तैयारियां पूरी विधानसभा अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों की बैठक

Ad

देहरादून – विधानसभा में 18 फरवरी शुरू होने बजट सत्र की सभी तैयारियों को लमसम पूरा कर लिया गया है इस सत्र में अब तक 30 विधानसभा सदस्यों की तरफ से कुल 521 सवाल भेजें गए हैं जो सदन में गर्माहट लाएंगे रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उच्च अफसरों के बैठक कर बजट सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की उन्होंने सत्र को सही ढंग से संचालित करने की दिशा में महत्वपूर्ण फैसले लिए इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सख्ती से निर्देश दिए कि सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यालय के बच्चों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए इसके लिए स्कूलों को यातायात एडवाइजरी जारी की जाएं उन्होंने विधानसभा सचिवालय और पुलिस महकमे के अफसरों को आदेश दिए हैं कि विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की किसी भी तरह की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रथम बार ई नेवा (नेशनल ई विधानसभा एप्लीकेशन) के मुताबिक भी सदन संचालित हो रहा है इसे उन्होंने आई टी डी ए को कुछ खास निर्देश दिए विधानसभा सदस्यों को तकनीकी देने के लिए दो इंजीनियर को बजट सत्र तक विधानसभा में नियुक्त किया जाएगा इसके अलावा इंटरनेट सेवा में सुधार करने के निर्देश दिए और नेटवर्क की गति बढ़ाने को कहा बैठक में विधानसभा परिसर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया बिना प्रवेश पत्र विधानसभा परिसर में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा विधानसभा अध्यक्ष ने यह सख्ती से निर्देश दिए हैं सत्र के दौरान प्रवेश पत्र के बिना विधानसभा परिसर में वाहन लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसके साथ विधायकों की सिफारिश पर एक और मंत्रियों की सिफारिश पर दो आगंतुक को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाई के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन कि कारवाई के दौरान अनुशासन बनाने के लिए बनाए रखने के मोबाइल फोन का इस्तेमाल वर्जित होगा,सदन में किसी भी तरह के मोबाइल फोन को ले जाने पर रोक रहेगी उन्होंने कहा सदन की कार्रवाई अनुशासन और मर्यादा के अनुसार स्वच्छ होनी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles