Ranikhet:-दर्दनाक हादसे में युवक की मौत, खिड़की से सिर बाहर निकालने के दौरान हुआ हादसा


रानीखेत – रोडवेज बस से बाहर सिर निकालने के चलते युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रानीखेत से देहरादून जा रही रोडवेज बस में सवार एक 21 वर्षीय युवक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। बृहस्पतिवार को अपराह्न करीब 3:30 बजे रोडवेज बस (संख्या- यूके 07 टीए 4243) रानीखेत से देहरादून के लिए रवाना हुई थी।
पन्याली के पास पहुंचते ही स्याल्दे के सराईखेत मतखानी निवासी 21 वर्षीय रोहित रावत पुत्र दान सिंह रावत को अचानक उल्टी महसूस हुई। उसने खिड़की से सिर बाहर निकाला, लेकिन तभी बस का मोड़ पर संतुलन बिगड़ा और युवक का सिर बस के शीशे से जबरदस्त टकराया।
टक्कर इतनी तेज थी कि शीशा चकनाचूर हो गया, और सिर लोहे के एंगल से भी टकरा गया। बस में बैठे यात्रियों ने तेज आवाज सुनी और बस में अफरातफरी मच गई। चालक ने तत्काल बस रोककर युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टर ने उसे उप जिला चिकित्सालय रानीखेत रेफेर किया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहा था। मृतक रोहित रावत महाविद्यालय रानीखेत में बीएससी का छात्र था और अपने भाई रोहन के साथ चिलियानौला में किराए के मकान में रहता था। दोनों भाइयों को शुक्रवार को देहरादून में एक प्रतियोगी परीक्षा देनी थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बस के चालक और परिचालक से पूछताछ की जा रही है कि कहीं बस की तेज रफ्तार या कोई अन्य कारण तो इस दुर्घटना की वजह नहीं बना। इस हादसे के बाद बस में मौजूद अन्य यात्रियों को दूसरी बस से देहरादून रवाना किया गया।