उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Rudrapur:-लाउडस्पीकर विवाद पर महापौर सक्रिय, नियम तोड़ने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

Ad

रूद्रपुर – शहर की आवासीय बस्तियों में लाउडस्पीकरों से हो रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर महापौर विकास शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। बीते कुछ दिनों से विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए महापौर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से विस्तृत वार्ता की और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का आग्रह किया।

महापौर को नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ धार्मिक स्थलों पर निर्धारित मानकों से अधिक क्षमता के लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यह स्थिति ध्वनि प्रदूषण से संबंधित न्यायालय और प्रशासनिक दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए महापौर ने एसएसपी से आग्रह किया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ध्वनि प्रदूषण नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। इस पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन करने वाले धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

महापौर विकास शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं है, बल्कि कानून का पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है, जबकि दिन के समय भी निर्धारित डेसिबल सीमा का पालन अनिवार्य है।

महापौर ने कहा कि पहले संबंधित पक्षों को चेतावनी दी जाएगी, लेकिन इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन जारी रहने पर लाउडस्पीकर हटाने सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं और प्रबंधन समितियों से अपील की कि वे सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए स्वेच्छा से नियमों का पालन करें, ताकि शहर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।

Ad

Related Articles