उत्तराखण्डज़रा हटकेरुद्रपुर

Rudrapur:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक उत्कृष्ट कार्य करने वाले की थपथपाई पीठ, तो लापरवाही बरतने को दी चेतावनी

Ad

रुद्रपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आज जिला पुलिस मुख्यालय लाइन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अफसरों को जिले में शिकायतों से संबंधित पोर्टलों के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर अपलोड सर्चिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एन डी पी एस एक्ट के मामले की विवेचना के संबंध में विवेचकों को निर्देश दिए कि बिना किसी वजह के विवेचनाओं को पैंडिंग में न रखें उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाए और मैं किसी भी मामले में लापरवाही बरतने वाले को बर्दाश्त नहीं करुंगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बैठक के दौरान अपने कार्यों को निष्ठा से करने पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया और उन्होंने लापरवाही बरतने वालों को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी अपराध समीक्षा बैठक में उन्होंने महिलाओं और बच्चों से संबंधित पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि महिला और बच्चे को लेकर सतर्कता बरतें जिससे वह खुद को सुरक्षित महसूस करें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना चौकी सहित अन्य सेलो के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले की शांति व्यवस्था में किसी तरह का खिलबाड़ न हो और शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने करीब 14 अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर देकर सम्मानित किया और सराहनीय सेवा सम्मान प्रदान किया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस सीओ सिटी निहारिका तोमर सीओ संचार आर डी मठपाल पुलिस उपाधीक्षक सितारगंज भूपेंद्र धोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close