उत्तराखण्डज़रा हटकेरुद्रप्रयाग
Uttarakhand:-घास काटने गए युवक की पहाड़ी से गिरने से मौत, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव


रुद्रप्रयाग – केदारनाथ यात्रा मार्ग पर छानी कैंप के पास पहाड़ी से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर युवक का शव बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि नेपाली मूल के युवक धीर बहादुर बिष्ट घास लेने के दौरान पहाड़ी से गिर गए हैं। सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट लिनचोली से उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
अत्यधिक अंधेरा, बारिश एवं कोहरे की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से घटनास्थल तक पहुँचने में सफल रही। टीम द्वारा युवक को स्ट्रेचर की सहायता से लिनचोली अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


