उत्तराखण्डक्राइम

Haldwani: टेंट हाउस से 5 लाख की चरस, नकदी और उपकरणों के साथ तस्कर गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी/लालकुआं:- नैनीताल पुलिस ने मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल,  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं क्षेत्र में पुलिस ने 5 लाख रुपए की चरस, हजारों की नकदी और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शास्त्रीनगर क्षेत्र में छापा मारकर मनोज सिंह विष्ट (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसकी टेंट की दुकान से 2.339 किलोग्राम चरस, ₹84,550 नकद और 2 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए गए।

पूछताछ में खुलासा:

अभियुक्त ने बताया कि वह यह चरस बागेश्वर के लक्की नामक व्यक्ति से लाकर बेचता था। पुलिस अब लक्की की तलाश में जुट गई है और उसके खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर रही है।

मुकदमा पंजीकरण:

अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य:

एसएसपी नैनीताल ने इस सफल कार्यवाही के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस टीम

उप-निरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दयाल नाथ, वीरेंद्र रौतेला, दिलीप कुमार और रामचंद्र प्रजापति शामिल थे।

Related Articles