उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से आरम्भ होकर गुरद्वारा श्री चार साहिबजादे कालाढूंगी रोड की और प्रस्थान हुई चौथी प्रभातफेरी

Ad

चरण चलो चरण चलो मार्ग गोविंद हिंदी

हल्द्वानी – साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के आगामी प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर में आज चौथी प्रभातफेरी प्रातः 5.30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से आरम्भ होकर गुरद्वारा श्री चार साहिबजादे कालाढूंगी रोड की और प्रस्थान हुई। संगत भोलानाथ गार्डन सत्यनारायण मंदिर होते हुए हीरानगर मुखानी चौराहा जेल रोड होते हुए होते हुए गुरबाणी व कीर्तन गायन करते हुए पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरद्वारा श्री चार साहिबजादे के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। नौजवान बच्चे बच्चीयों ने भी बड़ी संख्या में हाज़री भारी। संगत ने ऐसे गुर को बल बल जाईये

“चरण चलो मार्ग गोविंद चारण चलो मार्ग गोविंद “ आदि शबदों का गायन किया। प्रभात फेरी का जेल रोड स्थित कवलजीत उत्पल के आवास पर आतिशबाजी व शॉल औड़ा कर संगतों द्वारा पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया और सत्यनारायण मंदिर स्थित पुजारी जी द्वारा भी प्रभात फेरी का काफी भव्यता के साथ स्वागत किया गया।गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की कमेटी की तरफ से गुरद्वारा श्री चार साहिबजादे कमेटी एवं संगत का धन्यवाद किया गया। अंत में संगत में प्रसाद वितरित कर और चाय का लंगर के साथ प्रभात फेरी का समापन हुआ इसी क्रम में कल की पांचवीं प्रभात फेरी गुरुद्वारा श्री गुरुनानकपुरा ठंडी सड़क भोटिया पड़ाव रोड जाएगी। जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया प्रभातफेरीयां 02जनवरी तक होंगी 03जनवरी को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा और 5 जनवरी को रामलीला मैदान में धार्मिक दीवान सजेंगे जिसमे बाहर से आये पंथ के महान कीर्तनिये एवं प्रचारक गुरबाणी विचार एवं कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे एवं गुरु का लंगर बरतेगा ।

प्रभातफेरी में समूह साध संगत एवं इलाका निवासियों ने सहयोग किया मुख्य तौर पर चार साहिबजादे गुरुद्वारा के प्रबंधक अमनदीप सिंह टिंकू हरजीत सिब्बल हरपाल सिंह सेठी ,रणजीत आनंद, सनी आनंद ,मनप्रीत सिंह, मनलीन कोहली ,मुख्य सेवादार (अध्यक्ष) वीरेंद्र सिंह चड्ढा,उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह बंटी,जसपाल मालदार अमरजीत सिंह साहनी, रवि सच्चर, प्रिंस कोहली,रविंदरपाल सिंघ, महासचिव कंवलजीत सिंह उप्पल वीरे,रमनदीप सिंघ, गुरविन्दर सिंघ,मनलीन कोहली,कमलदीप सिंघ, ,अवनीत सिंघ, बलजीत सिंघ अमनदीप जसबीर कौर , रिक्की सेठी महिला सत्संग की प्रधान आदि मौजूद रहे। अंत में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव श्री कवलजीत सिंह उप्पल ने सभी का आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles