उत्तराखण्डज़रा हटकेदेहरादून

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल लाई जाए – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Ad

नूतन वर्ष से पहले से सीएम धामी ने ली उच्च अधिकारियों की बैठक सख्त लहजे में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आला अधिकारियों को सख्त लहजे में कड़े निर्देश दिए हैं, प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश देते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, नूतन वर्ष के मद्देनजर और पर्यटकों को उचित सुविधाएं, सुरक्षा और सुगम पर्यटन व्यवस्था को लेकर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने चैकिंग के नाम पर लोगों को बेवजह तौर पर परेशान न किए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था रात्रिकालीन गश्त और अतिक्रमण हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाए, राज्य में स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक और शीतकालीन यात्रा प्रबंधन के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा 30 दिसंबर से 05 जनवरी 2026 तक प्रदेश में यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि पर्यटकों और आगंतुकों को किसी तरह की असुविधा न हो, पुलिस महकमे द्वारा नियमित रात्रिकालीन गश्त को भी मजबूत किया जाए, पुलिस के आला अधिकारियों को भी क़ानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न इलाकों का जमीनी निरीक्षक करने के निर्देश दिए, राज्य में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए उन्होंने निर्देश दिए कि सचिवालय में नूतन वर्ष 2026 के मौके पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए पर्यटकों की सुविधा का विशेष महत्व दिया जाए, यातायात व्यवस्था और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावशाली बनाना सुनिश्चित करें, उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए और सख्त लहजे में कहा कि उत्तराखंड में अपराधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अधिक सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं, सीएम धामी ने कहा कि राजधानी देहरादून में जिन स्थानों पर सड़कों पर अतिक्रमण की समस्याएं आ रही है वहां से सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाए जिला प्रशासन नगर निगम पुलिस प्रशासन और एम डी डी ए टास्क फोर्स बनाकर सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए, अन्य जिलों में भी सड़कों से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें और इस पर निरंतर कार्रवाई अमल में लाई जाए, उन्होंने निर्देश दिए कि होटलों और रिजोर्टस में भी फायर सेफ्टी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को परखा जाए और किसी भी तरह की घटना की स्थिति उत्पन्न न हो पुलिस 5 मिनट में मौके पर पहुंचे, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि शीतकालीन सत्र की यात्रा के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए जन सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दे, स्ट्रीट लाइट और शीतकाल के मद्देनजर अलाव की व्यापक व्यवस्थाएं की जाए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और प्लास्टिक मुक्त के लिए अभियान चलाया जाने के निर्देश दिए,इस अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं और धार्मिक संगठनों के साथ आम नागरिकों से का सहयोग भी लिए जाने के निर्देश दिए, बैठक में अवस्थपना अनु श्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, डॉ पंकज कुमार पाण्डेय, गढ़वाल आयुक्त एव सचिव विनय शंकर पाण्डेय, सचिव धीराज गब्यार्ल,अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, शासन और पुलिस के आला अधिकारी वर्चुअल के जरिए जुड़े हुए थे, इस बैठक आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी, ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सभी जिलों के जिलाअधिकारी और एस एस पी उपस्थित थे।

Ad

Related Articles