हल्द्वानी की ठंडी सड़क का नाम अब जल्द होगा ‘श्री गुरु गोबिंद सिंह मार्ग’


हल्द्वानी–बैसाखी एवं खालसा पंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में विशेष गुरमत समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने गुरुद्वारा पहुँचकर गुरु साहिब को नमन किया एवं ठंडी सड़क का नाम बदलकर “श्री गुरु गोबिंद सिंह मार्ग” किए जाने की घोषणा की।
समागम में भाई जसविंदर सिंह बरनाला ने मधुर गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। हेड ग्रंथि ने गुरबाणी कथा के माध्यम से काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार का त्याग कर गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम में अरदास के उपरांत हुकुमनामा सुनाया गया और विशाल लंगर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अल्मोड़ा एसपी हरबंस सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. परमजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रमुख सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा सहित अनेक गणमान्य एवं संगतजन उपस्थित रहे। अंत में मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने सभी का आभार व्यक्त किया।