उत्तराखण्डकालढूंगीज़रा हटके

Lalkuaan:-हनुमान जन्मोत्सव पर सजे बाला जी महाराज के भव्य दरबार में उमड़े हजारों श्रद्धालु

Ad

लालकुआं – नगर के अम्बेडकर पार्क में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज भब्य बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजा। कार्यक्रम में गाजियाबाद से पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक प्रशांत रघुवंशी और बाजपुर से आए भजन गायक अर्चित ग्रोवर ने अपने सुंदर भजनों से क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर श्री संकट मोचन बालाजी सेवा समिति लालकुआं द्वारा बाबा का विशाल दरबार शाम सात बजे शुरू किया गया, बालाजी दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी हाजरी लगायी, दरबार का शुभारंभ गणपति बप्पा मोरिया से किया गया, इसके बाद वीर हनुमाना अति बलवाना,बेवजह बात बढ़ाने की जरूरत क्या थी।

पूरा पर्वत उठाने की जरूरत क्या थी, हे दुख भंजन, दुनिया चले ना श्री राम के बिना, तने कहना राम राम, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं खुश होंगे हनुमान राम राम कीजिए, एक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिये और जीवन की सारी मुश्किल आसान हो गई’ जब से मेरी हनुमान से पहचान हो गई समेंत दर्जनों भजन सुनाए गए, कई भजनों में श्रोता झूम उठे, इस बीच कार्यक्रम के आयोजक महंत लवी मुंजाल (गुरुजी) ने भी अपने प्रवचनों में क्षेत्र वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ श्री राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, समाजसेवी हेमती नंदन दुर्गापाल, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान और पूरन रजवार तथा व्यवस्था बनाने वालों में संदीप पांडे, भुवन पांडे, हेमंत पांडे, भास्कर जोशी, योगेश उपाध्याय, अवि श्रीवास्तव, शुभम गायकवाड़, विवेक गर्ग, लव अग्रवाल, अजय शर्मा, राहुल खुराना, विशाल यादव और वीरू बिष्ट सहित कई बाबा के भक्त शामिल थे।

Related Articles