उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:- सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर यातायात पुलिस ने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में चलाया जागरूकता अभियान

Ad

हल्द्वानी – प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत जिले के अनेकों स्कूलों में जाकर सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के पर्यवेक्षण में आज शिवराज सिंह बिष्ट निरीक्षक यातायात हल्द्वानी के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम द्वारा गांधी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में जाकर सभी छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपाय (जैसे शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना हेलमेंट दुपहिया वाहन का संचालन न करने, ओवर स्पीडिंग और रैश ड्राईविंग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि) के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी और डीजी लॉकर एप्प के डॉक्यूमेंट संरक्षित करने और उसकी प्रभाविकता के बारे में बताया और गुड समारीटन स्कीम के संबंध में भी जानकारी दी गई। नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन चलाने पर एम०वी० एक्ट के तहत होने वाले जुर्माने के बारे में भी अवगत कराया गया । सभी को यातायात जागरूकता से सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किये गये और यातायात नियमों के बारे में अपने मित्रों और परिजनों को भी जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles