Nainital:- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या समेत दो वर्तमान और एक पूर्व कांग्रेस विधायक पर मुकदमा दर्ज…


नैनीताल – जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हुए हंगामे का मामला अब मुकदमों की जंग में बदल गया है। पहले चार मुकदमे भाजपाइयों पर दर्ज हुए, पांचवी एफआईआर तल्लीताल थाने में एक दरोगा ने दर्ज कराई थी और अब छठा मुकदमा भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने दर्ज कराया है।दीपा दरम्वाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 14 अगस्त को मतदान के दौरान उनके साथ आए चार जिला पंचायत सदस्यों पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक भुवन कापड़ी, विधायक सुमित ह्रदयेश और पूर्व विधायक संजीव आर्य सहित कई लोगों ने हमला किया और अगवा करने का प्रयास भी किया।थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 140(3), 191(2) और 62 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। लगातार दर्ज हो रही एफआईआर से जिला पंचायत चुनाव का माहौल और भी गरमा गया है।


