Udham singh nagar:-चर्चित बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार


काशीपुर – जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा के मुख्य उत्तराधिकारी बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में मामले में शामिल एक ओर आरोपी को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के गिरफ्तार कर किया है इस हत्याकांड में शामिल सबरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है जो हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गया था, पुलिस ने सबरजीत सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है,याद रहे हैं कि इससे पूर्व उत्तराखंड एस टी एफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने हरिद्वार के रुड़की में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को संयुक्त आपरेशन में मुठभेड़ के मार गिराया था, अब इस हत्याकांड में शामिल सबरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस मुठभेड़ के दौरान सबरजीत सिंह के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं जिससे वे घायल हो गया और पुलिस ने उस पर शिकंजा कस दिया, इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए, पुलिस बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में शामिल दूसरे बदमाश को पंजाब से गिरफ्तार किया था, लेकिन काशीपुर में एक सड़क हादसे में पुलिस की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी थी और मौका मिलते ही हत्याकांड में शामिल आरोपी सबरजीत सिंह ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया, पुलिस ने सबरजीत सिंह को सरेंडर के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायर कर दी जिसके बाद सबरजीत पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया उसके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं बहरहाल पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया दिया है वहीं इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए, बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के दूसरे शातिर दिमाग आरोपी सबरजीत सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य थानों में करीब 17 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं सबरजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए चलाए अभियान में एस ओ जी और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी सबरजीत सिंह पर कानूनी शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है वहीं गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी अस्पताल जा पहुंचे और उन्होंने अस्पताल जाकर मामले की पूरी जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में संगीन मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और फरार चल रहे आरोपियों को गिरफतार किया जा रहा है उन्होंने कहा जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों को उन्ही की भाषा में सबक सिखाया जाएगा।