उत्तराखण्डउधम सिंह नगरज़रा हटके

Udham singh nagar:-पूर्व भाजपा विधायक पर बाहुबल और धनबल से चुनाव से हटाने का आरोप

उधमसिंह नगर – नगर पालिका परिषद नगला से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे विक्रम सिंह माहोड़ी ने नगला स्थित अपने चुनाव कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि किच्छा के पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला बाहुबल और धनबल के सहारे उन्हें चुनाव मैदान से हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा उन्हें और उनके समर्थकों को लगातार डरा धमकाकर चुनाव से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वे स्थानीय जनता की मांग और समर्थन को देखते हुए हर हाल में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा हमारे लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और इससे किसी को जबरन वंचित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगला की महान जनता किसी बाहरी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं करेगी।

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह माहोड़ी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर को लिखे पत्र में कहा कि मैं विक्रम सिंह माहोड़ी मेरे द्वारा नगला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन किया गया है। वे एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है। इस चुनाव में मेरे प्रतिद्धन्दी बहुत शक्तिशाली एवं प्रभावशाली लोग हैं जिनके द्वारा प्रारंभ से ही मुझे नामांकन से रोकने एवं नामांकन वापस लेने के लिए अनेक प्रकार के प्रलोभन दिए गये, लेकिन जब मैंने मना कर दिया, तब से वे मुझे डराने व धमकाने में लगे हैं। जिससे मुझे एवं मेरे परिवार को उक्त लोगों से जान का खतरा है। ऐसे में यदि मुझ पर एवं मेरे परिवार पर हमला या कोई अनहोनी घटना होती है तो यह उक्त लोगो, प्रशासन और राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी।

अतः महोदय से निवेदन है कि जब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तक उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। है।

Related Articles