उत्तराखण्डज़रा हटके

Uttarakhand:-लगभग 92 लाख रूपये की हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

Ad

चम्पावत – उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देश पर एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट द्वारा बनबसा क्षेत्र में एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, सीओ आर.बी. चमोला और प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में की गई।

बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुष पुल चौकी के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर STF ने स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी कर तस्कर शकुर अहमद को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी है और पूछताछ में उसने बताया कि वह यह हेरोइन बरेली के अरबाज नामक व्यक्ति से लेकर नेपाल के एक व्यक्ति को सौंपने के इरादे से आया था।

पूछताछ के दौरान STF को अन्य कई ड्रग तस्करों की जानकारी भी प्राप्त हुई है जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। STF टीम आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। टीम ने मौके से एक मोटरसाइकिल (UP 26 DU 9608) भी जब्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और नशा तस्करी जैसी गतिविधियों में शामिल न हों। साथ ही, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम थाने या STF को दें। संपर्क के लिए STF के हेल्पलाइन नंबर 0135-2656202 और 9412029536 जारी किए गए हैं।

जनवरी 2025 से अब तक STF की एंटी नारकोटिक्स यूनिट द्वारा कुल 10.753 किलो चरस, 1.203 किलो हेरोइन, 7.41 ग्राम एमडीएमए और 2.513 किलो अफीम बरामद की जा चुकी है।

Ad Ad

Related Articles