Uttarakhand:-जली हुई कार में मिला महिला का कंकाल,युवक पर हत्या के बाद महिला को कार समेत जिंदा जलाने का शक


उत्तराखंड – उत्तराखंड में पर्यटन के नाम पर मौज-मस्ती के बाद अब आपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही हैं। जली हुई कार में एक महिला का कंकाल मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उत्तराखंड के चमोली जिले के ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में तपोवन के पास नीति-मलारी सीमा मार्ग पर एक जली हुई कार मिली। कार के अंदर एक महिला का कंकाल भी मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। यह घटना शनिवार रात साढ़े नौ से दस बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के साथ मौजूद युवक फरार बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया युवक पर ही युवती की हत्या कर उसे कार समेत जिंदा जलाने का शक है। स्थानीय लोगों के अनुसार बीती शनिवार को कर्नाटक नम्बर की मारुति रिट्ज कार में एक युवक और युवती घूमते हुए दिखाई दिए थे। शुक्रवार को भी यह कार ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में लोगों को घूमती हुई दिखाई दी थी। पुलिस के मुताबिक यह कार बेंगलुरु में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। देर रात हुई इस घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। महिला के साथ घूम रहा व्यक्ति लापता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।