Haldwani:-नेशनल कराटे टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम


हल्द्वानी – तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। उत्तराखंड के 31 खिलाड़ी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने बताया कि नेशनल कराटे फेडरेशन द्वारा तीन दिवसीय नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के लगभग 33 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में फुल कांटेक्ट कराटे, ट्रेडिशनल कराटे और नॉन कांटेक्ट कराटे वर्गों में मुकाबले होंगे, जिनमें 2000 से अधिक खिलाड़ी एवं अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही इस आयोजन में विदेशी प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में शासन-प्रशासन के कई विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
यह आयोजन फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पूर्ण सहयोग से आयोजित हो रहा है, जिसे खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। उत्तराखंड फुल कॉन्टैक्ट कराटे एसोसिएशन व नेशनल कराटे फेडरेशन के द्वारा अगस्त माह में हल्द्वानी में आयोजित नॉर्थ जोन कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुना गया। 35 सदस्यीय टीम आज दिल्ली रवाना होगी। इस टीम में टीम कोच रोहित कुमार यादव टीम मैनेजर लक्ष्मी दत्त भट्ट व टीम कप्तान अंकित सिंह बिष्ट जिम्मेदारी निभाएंगे।
टीम को रवाना करते समय अभिभावकों एवं संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।





