उत्तराखण्डज़रा हटकेजॉब अलर्ट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 124 रिक्त पदों पर होने वाली परीक्षा की स्थगित

Ad

उत्तराखण्ड – अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन ने विज्ञान/कृषि/जीव विज्ञान विषयों से संबंधित कृषि विभाग के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) के 07 रिक्त पदों, प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियन्त्रण शाखा) के 03 रिक्त पदों, डेरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के 03 रिक्त पदों,

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) के 06 रिक्त पदों, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) के 19 रिक्त पदों, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक (पाककला / कुकरी) के 01 रिक्त पद, मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 के 05 रिक्त पदों, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के 06 रिक्त पदों, प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) के 06 रिक्त पदों, प्रयोगशाला सहायक के 07 रिक्त पदों, स्नातक सहायक के 02 रिक्त पदों,

कारागार विभाग के अन्तर्गत फार्मासिस्ट के 10 रिक्त पदों, उत्तराखण्ड जल संस्थान के अन्तर्गत कैमिस्ट के 12 रिक्त पदों, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अन्तर्गत फोटोग्राफर के 03 रिक्त पदों, सिंचाई विभाग के अन्तर्गत प्रतिरूप सहायक के 25 रिक्त पदों, वैज्ञानिक सहायक के 06 रिक्त पदों, वन विभाग के अन्तर्गत वन दरोगा के 124 रिक्त पदों विज्ञापित है। उक्त विज्ञापित पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 20 अप्रैल, 2025 को प्रस्तावित थी।

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है दिनांक 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाने वाली उक्त परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। उक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा की नवीन तिथि की सूचना शीघ्र ही आयोग की बेवसाइट पर जारी की जायेगी।

Related Articles