उत्तराखण्ड
Uttrakhand:- रात के 1 बजे एसएसपी ने लगाई चौराहे पर चौपाल,अधिनस्त अधिकारियो को कर दिया तलब.


एसएसपी ने रात्रि में की काशीपुर के महाराणा प्रताप चौराहे पर पुलिस की चौपाल
अपराध रोकने को एसएसपी ने काशीपुर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को किया तलब
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर द्वारा रात्रि के 01:00 बजे काशीपुर के महाराणा प्रताप चौराहे पर ,एसपी काशीपुर व कोतवाल काशीपुर व थाने की गस्ट , पिकेट, चीता मोबाइल के साथ की चौपाल।
चौपाल के माध्यम से एसएसपी द्वारा अपराध नियंत्रण तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा एनवीडब्ल्यू (NBW) पर टीम बनाकर तीव्र कार्यवाही कर अपराधियों की धरपकड़ तथा रात्रि के समय प्रभावी रूप से गस्त की जाय, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाय, क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, ढाबों की चेकिंग की जाय तथा शांति भंग करने वालो पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।



