उत्तराखण्ड

Uttrakhand/kiccha:- अवैध शस्त्र और लूटे गए माल सहित पुलिस के चंगुल मे आया छीना गैंग का शातिर लुटेरा…पड़े कितना शातिर है लूटेरा

Ad

किच्छा -अवैध शस्त्र सहित छीना झपटी गैग का 01 शातिर लुटेरा लूटे गये माल सहित पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलभट्टा. सितारगंज आदि क्षेत्रो मे छीना झपटी करने वाला एक गैग काफी दिनो से सक्रिय था । इसी गैग द्वारा पुलभट्टा क्षेत्र से लोगो से छीना झपटी कर लूट की जा रही थी । थाना पुलभट्टा पर दिनांक 07-02-2024 को वादी पूरन लाल पुत्र नौनी राम नि0 ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर द्वारा दाखिला तहरीर जिसमे बन्टी पुत्र श्री सुरेश नाथ निवासी सतुईया 2- उमेश पुत्र मुन्ना लाल निवासी सतुईया से आकर मेरा पर्स जिसमे 10 हजार रुपये व मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड थे छीन कर ले जाने के सम्बन्ध मे FIR-28/2024 U/S-356/504/506 IPC बनाम बन्दी आदि पंजीकृत कराया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छिनौती के अभियोगो के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे, जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज के निर्देशन मे थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 23-04-2024 को देर रात्रि सघन चैकिग के दौरान बरा क्षेत्र में हाईवे पर स्थित निर्माणाधीन वेयर हाउस के पास से बंटी नाथ पुत्र सुरेश नाथ निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष को एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त बंटी पूर्व से ही थाना हाजा में पंजीकृत FIR-28/2024 U/S-356/504/506 IPC मैं वांछित चल रहा था, अभियुक्त द्वारा FIR no 28/24 में लूटे गए माल की बरामदगी भी करवाई गई है, जिसके आधार पर अभियोग में धारा 392 एवं 411 आईपीसी की वृद्धि की गई है, साथ ही साथ अवैध शस्त्र बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरूद्ध धाना पुलभट्टा मे अलग से FIR-85/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 का अभियोग दर्ज किया गया है अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles