बेटियों के सम्मान की आवाज़: अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच हेतु गदरपुर में जुलूस और धरना


गदरपुर (ऊधमसिंह नगर) – अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग एक बार फिर सड़कों पर गूंज उठी। शुक्रवार को गदरपुर तहसील परिसर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस निकालते हुए धरना-प्रदर्शन किया और मामले की CBI जांच की मांग को लेकर सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक परिवार का निजी दुख नहीं, बल्कि यह पूरे उत्तराखंड की बेटियों की सुरक्षा, समाज की संवेदनशीलता और न्याय व्यवस्था की विश्वसनीयता से जुड़ा गंभीर प्रश्न है। महीनों बीत जाने के बावजूद पीड़ित परिवार को अब तक पूर्ण न्याय नहीं मिल पाया है, जिससे जनभावनाओं में गहरा असंतोष व्याप्त है।
धरना स्थल पर वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सच तक पहुंचने की प्रक्रिया में बार-बार बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं और सरकार का रवैया टालमटोल वाला दिखाई दे रहा है। ऐसे में निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच ही सच्चाई सामने ला सकती है।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि न्याय तभी सार्थक होगा जब इस जघन्य अपराध की स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी CBI जांच कराई जाए और दोषियों को, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, कानून के अनुसार कठोरतम सज़ा मिले।
आंदोलनकारियों ने कहा कि यह संघर्ष किसी राजनीतिक दल या विचारधारा का नहीं, बल्कि सच, इंसाफ़ और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा का है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह आवाज़ शांत नहीं होगी।
धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।





