उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

हल्द्वानी के बाद अब किच्छा में ताबड़तोड़ कार्रवाई, मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद

Ad

किच्छा – कुमाऊँ पुलिस और औषधि नियंत्रक विभाग लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। HALDWANI के बाद अब ऊधम सिंह नगर के किच्छा थाना पुलभट्टा क्षेत्र में संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद की हैं।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को आईजी कुमाऊँ मण्डल और स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड के आदेश पर औषधि नियंत्रक विभाग और SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र की टीम ने कब्रिस्तान रोड, इन्द्रानगर, किच्छा स्थित दो मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। पहले मेडिकल स्टोर में अनियमितताएँ पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया, जबकि दूसरे मेडिकल स्टोर में टीम को भारी मात्रा में नशीली दवाओं का जखीरा मिला।

बरामदगी में 1875 ट्रामाडोल कैप्सूल, 429 एलप्राजोलम टैबलेट और 57 कोडीन सिरप शामिल हैं। मेडिकल स्टोर निवासी वार्ड नं.-20 इन्द्रानगर सिरौली पुलभट्टा, से बार-बार पूछताछ करने पर भी क्रय-विक्रय से संबंधित कोई वैध अभिलेख या बिल प्रस्तुत नहीं किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास मेडिकल स्टोर संचालन का कोई वैध लाइसेंस भी नहीं था।

इसके बाद टीम ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट, 1985 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। इस कार्रवाई में औषधि नियंत्रक विभाग के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, निरीक्षक निधि शर्मा और शुभम कोटनाला, SOTF कुमाऊँ के उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी और उनकी टीम सहित थाना पुलभट्टा पुलिस भी शामिल रही।

Ad Ad Ad

Related Articles