उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में अवैध सट्टे पर करारा प्रहार, बनभूलपुरा पुलिस ने सटोरिये को रंगे हाथों दबोचा

Ad

हल्द्वानी – जनपद नैनीताल में अवैध सट्टा और जुए के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के स्पष्ट निर्देशों के तहत, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान अवैध सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया।

दिनांक 17 जनवरी 2026 को पुलिस ने मो. शकील पुत्र स्व. अब्दुल वाहिद, निवासी नई बस्ती (ताज मस्जिद के पीछे), थाना बनभूलपुरा, उम्र लगभग 50 वर्ष को अवैध सट्टा संचालन करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और 1460 रुपये नकद बरामद किए गए।

इस संबंध में थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 14/26, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस टीम में शामिल:

कांस्टेबल नरेंद्र गिरी

कांस्टेबल शिवम कुमार

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Ad

Related Articles