कुंभ मेले जाने की मंशा वाली बैंक डिपॉजिट स्लिप ने इंटरनेट पर मचाया तहलका…


News desk:- सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। हाल ही में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां ‘भारतीय स्टेट बैंक’ की एक डिपॉजिट स्लिप ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं। खास बात यह है कि इस स्लिप पर लिखी गई जानकारी ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया।
इस वायरल डिपॉजिट स्लिप पर 29 जनवरी 2025 की तारीख दर्ज है। पर्ची भरने वाली खाताधारक का नाम राधिका शर्मा लिखा है, जिन्होंने बैंक में 10,000 रुपये जमा करने की प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि, असली मजा तब आया जब पर्ची पर नकद/चेक के विवरण में उन्होंने लिखा, “पति के साथ मेला घूमने जाना है”। यही नहीं, राशि के कॉलम में उन्होंने रकम की जगह “कुंभ” और योग के कॉलम में “कुंभ मेला” लिख दिया।
सोशल मीडिया पर बवाल
यह डिपॉजिट स्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस पर्ची को अब तक 9,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “मुझे कुंभ मेले जाना है”।
यूजर्स इस मजेदार घटना पर अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब बैंक भी ट्रैवल प्लानिंग का हिस्सा बन गया!” वहीं, दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “ये बैंक वालों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में एक ताजगी भरा पल होगा।”
सोचने पर मजबूर करने वाला मामला
कुछ यूजर्स इस पोस्ट को वायरल होने का मकसद मात्र बता रहे हैं, जबकि कई इसे मौज-मस्ती का जरिया मान रहे हैं। चाहे जो भी हो, इस घटना ने इंटरनेट पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान जरूर ला दी है।
सारांश
इस पर्ची के वायरल होने से यह साफ है कि लोग सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के और मजेदार कंटेंट को कितना पसंद करते हैं। राधिका शर्मा की इस डिपॉजिट स्लिप ने यह दिखा दिया कि कैसे एक साधारण-सी बैंकिंग प्रक्रिया भी चर्चा का विषय बन सकती है।