रेलवे भूमि अतिक्रमण पर फैसले से पहले नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद


नैनीताल – रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में दिनांक 02 दिसंबर 2025 को आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के अहम फैसले से पहले नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए गंभीर कवायद शुरू कर दी है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में दिनांक 01 दिसंबर 2025 को एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्रा ने पुलिस बल को विस्तृत ब्रीफिंग दी और शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सुरक्षा का संदेश दिया।
फ्लैग मार्च रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाइन नंबर 17, इन्द्रानगर बड़ी रोड, इन्द्रानगर छोटी रोड, लाइन नंबर 16, बिलाली मस्जिद, लाइन नंबर 08, चोरगलिया रोड होते हुए थाना बनभूलपुरा तक निकाला गया। इस दौरान पुलिसकर्मी अत्याधुनिक असलहों, हेलमेट, डंडों और बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रहे।
फ्लैग मार्च में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, एवं थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी सहित अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी शामिल रहे।
नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करें और शासन—प्रशासन की आगामी कार्यवाही में सहयोग दें। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और किसी भी प्रकार की भ्रामक या उत्तेजक बयानबाजी से परहेज़ करने की सलाह दी है।





