उत्तराखण्डक्राइमरुद्रपुर

Big News:-रुद्रपुर में डबल मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा,6 गिरफ्तार

Ad

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने किया खुलासा पांच अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी

भारी गुस्से के बाद पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा दोनों शवों का किया गया अंतिम संस्कार

रुद्रपुर – शहर में कल यनि सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकान पर कब्जा करने आए बदमाशों ने दुकान स्वामी और उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी,इस हत्याकांड से शहर में सनसनी फ़ैल गई और जिला मुख्यालय रुद्रपुर का शांत माहौल गर्म गया, इस हत्याकांड को लेकर सिख समुदाय के जनप्रतिनिधियों ने अपने गुस्से का इजहार किया और 29 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक में इस मामले को लेकर आगे रणनीति तैयार करने का आव्हान किया था, जिसके बाद आज सिख समुदाय के जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस नेता और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, तराई किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क, कांग्रेस किसान नेता हरविंदर सिंह लाडी सहित तमाम जनप्रतिनिधि शहर की आदर्श कालोनी के गुरुद्वारे में एकत्रित हुए और उन्होंने फिर एक बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित धामी सरकार को सवालों के दायरे में खडा कर दिया, संगत का कहना था कि इतनी बड़े हत्याकांड के बाद भी कोई भी प्रशासनिक और पुलिस का अधिकारी इस मामले पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है, बल्कि पीड़ित परिवार को ढांढस बंधना भी उचित नहीं समझा, इस दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने पुलिस प्रशासन और धामी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा हैडक्वार्टर में इतना बड़ा हत्याकांड हो गया और जिले का कप्तान जनता दरबार लगा रहा है, उन्होंने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि एसपी कोई मंत्री हैं, जो जनता दरबार लगा रहा है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने अफसरों को सर पर चढ़ा रखा है,भारी संख्या में जब संगत रुद्रपुर कोतवाली पहुंची तो वहां एसडीएम मनीष बिष्ट, तेहसीलदार दिनेश कुटौला और रुद्रपुर के पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गुस्साए लोगों को समझने बुझाने का प्रयास किया इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड ने इस हत्याकांड को एक राजनीतिक साज़िश करार देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाएं उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड को किसी राजनीतिक व्यक्ति की देखरेख में अंजाम दिया गया है, और हमारे हर सवाल का जवाब पुलिस और प्राशसनिक अमले ने दिया और उन्होंने इस मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अफसरों के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया और शाम तक हत्याकांड का खुलासा और इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की इसी दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिला पुलिस कार्यलय में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया, पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफतार किया है और पांच अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है,इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार की सुबह गल्ला मंडी में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया इस विवाद में दो लोगों को गोलियों लगी और उनकी मौत हो गई थी, मृतकों की पहचान गुरमेस सिंह और उनके भाई मनजीत सिंह के तौर पर हुई थी, इस दोहरे हत्याकांड से शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया इस हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई और गल्ला मंडी के झुग्गी झोपड़ी इलाके में गोलियांबारी से पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और घटनास्थल से खाली कारतूस के खोखे बरामद किया और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया, पुलिस ने खोजी डांग टीम को भी मौके पर बुलाया, घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले के खुलासे के पुलिस टीमों का गठन किया और सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व अन्य जरूरी साक्ष्यों के आधार पर महज कुछ घंटों के दरम्यान इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की ऊलझी गुत्थी को सुलझा दिया, पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला मृतक गुरमेस सिंह की पत्नी रेखा कौर ने बैंक नीलामी में एक दुकान को खरीदने के लिए आवेदन किया था जो पूर्व में अवधेश सलूजा के व्यक्ति की थी और बैंक द्वारा उस पर अपना कब्जा ले लिया गया था, लेकिन अवधेश सलूजा और उसके परिजनों द्वारा इस दुकान पर कब्जा करने की साज़िश बना रहे थे, उन्होंने इसी मकसद को पूरा करने के लिए जेसीबी मशीन और दिहाड़ी मजदूरों को दुकान पर बुलाकर दुकान को तोड़ने का काम शुरू करवा दिया, और इस मामले की सूचना मिलने पर जब दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचा और उसने इसका विरोध शुरू कर दिया, और इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी बढ़ती गई और दुकान तोड़ने वाले पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी इस फायरिंग में गुरमेस सिंह और मनजीत सिंह को गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई हत्याकांड के मुख्य आरोपी अवधेश सलूजा सहित छह अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस के शिकंजे में आए हत्याकांड में शामिल आरोपी दिग्विजय सलूजा, हेमंत सलूजा, हरीश सलूजा, जगनिवास सलूजा और विशाल आनंद के शामिल हैं, पुलिस ने इसके कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल भी कब्जे में ली है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना की साज़िश पहले ही तैयार की गई थी, और कुछ ओर आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा बताया कि गिरफ्तार आरोपित लोगों का अपराधिक इतिहास खंगाल जा रहा है और शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles