SSP नैनीताल के सख्त निर्देशों पर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन – दो गिरफ्तार


नैनीताल – जनपद में अवैध कच्ची शराब की तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के उद्देश्य से SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली चोरगलिया एवं कोतवाली लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग मामलों में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 134 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
चोरगलिया पुलिस की कार्यवाही
प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया श्री हरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान
उमेश राम पुत्र हयात राम, निवासी ग्राम नलई, थाना सितारगंज, जनपद ऊधम सिंह नगर, उम्र 36 वर्ष को
71 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में कोतवाली चोरगलिया में FIR संख्या 01/26, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम:
हे0 का0 जगदीश सिंह
का0 भारत भूषण
का0 शैलेन्द्र सिंह
लालकुआं पुलिस की कार्यवाही
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान
टांडा जंगल, लालकुआं क्षेत्र से
मनोज राम उर्फ भीम राम पुत्र स्व. माधो राम, निवासी तिवारी नगर-1, बिंदुखत्ता, लालकुआं, जनपद नैनीताल को
63 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में FIR संख्या 02/26, धारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम:
उ0नि0 वन्दना चौहान
का0 आनन्दपुरी
का0 तरुण मेहता
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।





