उत्तराखण्डज़रा हटकेरुद्रपुर

Rudrapur:-बीती रात हुई फायरिंग करने के आरोप में भाजपा पार्षद प्रमोद शर्मा पहुंचे कोतवाली

Ad

रुद्रपुर – शहर में एक फिर दो पक्ष एक मामले को आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाएं है बताते चलें कि वार्ड नंबर 16 के भाजपा पार्षद प्रमोद शर्मा का कहना है कि उनके वार्ड में रहने वाले यादव परिवार ने बीती रात 11 बजे उनके भाई पवन शर्मा पर फायरिंग कर दी जिसमें वे बाल बाल बच गए और उन्होंने इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस को रात ही लिखित तहरीर दे दी जिसके बाद आज सुबह पार्षद प्रमोद शर्मा भाजपा के कुछ पार्षदों के कोतवाली पहुंचे और उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई, इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पार्षद प्रमोद शर्मा ने कहा कि उनके वार्ड में रहने वाले यादव परिवार उनसे रंजिश रखता है और उनका परिवार में दहशत में हैं, बकौल शर्मा के इस परिवार का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है और इस परिवार के खिलाफ मा न्यायालय में हत्या जैसे संगीन मुकदमे भी विचाराधीन है उन्होंने आरोप लगाए कि यादव परिवार के जबरन वसूली भी करते हैं और लोगों को डरने का काम किया करते हैं, उन्होंने कहा यादव परिवार ने जबरन सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है, और मेरे ऊपर जमीन कब्जा करने के रंजिशन झूठे आरोप लगाकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, उनका कहना है कि कल रात करीब 11 बजे उनके भाई पवन शर्मा खाना खाकर टहल रहे थे इसी दौरान यादव परिवार ने उन पर फायरिंग कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खाली खोखे बरामद कर लिया और उनसे इस मामले में तहरीर ले, हालांकि पुलिस सूत्रों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि नहीं की पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, पार्षद प्रमोद शर्मा के साथ इस दौरान पार्षद राजेश जग्गा सुशील चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

प्रमोद शर्मा के आरोपों को लेकर मीडिया के सामने आया यादव परिवार आरोप को सिरे से खारिज किया लगाएं संगीन आरोप पार्षद प्रमोद शर्मा को लेकर कही यह बड़ी बाते

जब इस मामले को वार्ड नंबर 16 में रहने वाले चन्द्र प्रकाश यादव का पार्षद प्रमोद शर्मा के आरोपों को अपने पूरे परिवार के साथ मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने पार्षद प्रमोद शर्मा को लेकर जो कुछ भी खुलासे किए उन्हें सुनकर आप भी चौंक जाएंगे दर असल चन्द्र प्रकाश यादव के परिजनों का कहना है कि पार्षद प्रमोद शर्मा उनकी पट्टे की जमीन पर कब्जा करने आए दिन उनके परिवार के खिलाफ साज़िश रचते रहते हैं और उनके परिवार को मानसिक रूप से तनाव की स्थिति में झोंकने का काम करते हैं उन्होंने ऐसे बहुत से प्रमाण दिखाए जो इस बात को साबित करते हैं कि पट्टे की यह जमीन सरकारी दस्तावेज में उनके नाम दर्ज है उनके पुत्र राम प्रकाश ने मीडिया को बताया कि पिछले डेढ़ साल से पार्षद प्रमोद शर्मा इस जमीन पर कब्जा करने की फिराक में है और झूठे मुकदमे दर्ज कराने का षड्यंत्र रच रहे हैं, उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रमोद शर्मा ने उनके खिलाफ कोतवाली पुलिस को 40 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का शिक़ायती पत्र दिया था और रंगदारी का मुकदमा दर्ज करने के प्रयास किया था लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस झूठी कहानी को दर किनार कर दिया था, उन्होंने कहा कि इस मामले उनकी मां ने श्रीमती जगदेवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को एक शिकायती पत्र देकर बताया था वार्ड में कुछ दबंग किस्म के गुंडों द्वारा 31.12.2024 को जिससे पवन शर्मा, पुत्र यशपाल शर्मा निवासी शांति कालोनी कमरजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी अग्रसेन कालोनी हरजिंदर सिंह गुम्मन पुत्र नामालूम निवासी देवहोम बिगवाडा मेरे घर आए और लड़ाई झगडे व जान से मारने के मकसद से झगड़ने लगे और गंदी गंदी गालियां देने लगें और वहां से लौटते समय मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दे गये थे उन्होंने बताया कि 2.1.2025 को प्रमोद शर्मा के निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने के बाद मेरे घर सामने आकर पटाखे की करीब 100 मीटर लंबी लंबी चौड़ी लड़ी को फोड़कर दबंगई दिखाने का प्रयास किया गया था उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमोद शर्मा एक हिस्ट्रीशीटर किस्म का है और उनके खिलाफ धारा 302- 307 और जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है उन्होंने आरोप लगाया कि 02.10-2011 को रुद्रपुर में सम्प्रदायिक दंगे में प्रमोद शर्मा के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया गया था, इस मामले में मन्नू शर्मा जेल भेज गया था इसके अलावा शर्मा परिवार के खिलाफ बहुत से संगीन मामले दर्ज हैं, फिलहाल इस पुरे मामले में मीडिया के सामने जो कुछ भी आया है वो जांच का विषय है हम अपने स्तर से इस मामले की पुष्टि नहीं करते हैं फिलहाल यादव परिवार ने जो बातें मीडिया के सामने कही उससे ऐसा लगता है कि यह लगता है यह आपसी रंजिश से प्रभावित हैं हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles