उत्तराखण्डज़रा हटकेलालकुआं

CBI जांच से सामने आएगी पूरी सच्चाई, कानून करेगा अपना काम: सांसद अजय भट्ट

Ad

लालकुआं – प्रदेश के चर्चित मामले में मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति किए जाने पर केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद अजय भट्ट ने इसे जनता की भावनाओं के अनुरूप उठाया गया बड़ा कदम बताया है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने स्वीकार कर न्यायिक पारदर्शिता की दिशा में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा और सच्चाई देश के सामने होगी।

मीडिया से बातचीत में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कानून अपना काम पूरी मजबूती से करेगा और किसी भी प्रकार का दबाव जांच को प्रभावित नहीं करेगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का रवैया शुरू से ही दोधारी तलवार जैसा रहा है।

पहले वे जांच की मांग करते रहे और जब सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी तो वही कांग्रेस राजनीति करने लगी। सिर्फ कुछ टेलीफोनिक बातचीत के आधार पर सरकार और संबंधित लोगों की अनावश्यक बदनामी कर दी गई, जिसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब जब मामले की जांच सीबीआई करेगी तो विपक्ष को भी धैर्य रखते हुए जांच एजेंसी पर विश्वास करना चाहिए।

अनावश्यक बयानबाजी और भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करना बंद करना होगा। सांसद ने स्पष्ट कहा कि सच्चाई जो भी होगी, निष्पक्ष जांच के बाद सबके सामने आएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Ad

Related Articles