उत्तराखण्डज़रा हटके

Uttarakhand:- पत्रकार का शव मिला बैराज में, सीएम धामी ने जताया शोक

Ad

18 तारीख से लापता दिल्ली उत्तराखंड लाइव के पत्रकार राजीव प्रताप की डेड बॉडी जोशियाडा बैराज उत्तरकाशी में मिली

जनपद उत्तरकाशी: गंगोरी क्षेत्रांतर्गत नदी में गिरे वाहन से लापता व्यक्ति का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद मृतक की पहचान पत्रकार राजीव प्रताप के रूप में हुई है।

दिनांक 19 सितम्बर को जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि गंगोरी के पास नदी में एक वाहन दिखाई दे रहा है जिसमें वाहन चालक के होने की संभावना है

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। टीम द्वारा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, परंतु उक्त व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।

SDRF टीम ने लगातार कई दिनों तक नदी व संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान आज दिनांक 28 सितम्बर को SDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का शव जोशीयाड़ा बैराज से बरामद किया गया। शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

मृतक का नाम

राजीव प्रताप पुत्र श्री मुरारी लाल उम्र 36 वर्ष निवासी पनौत ब्रह्मखाल उत्तरकाशी।

सीएम धामी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री राजीव प्रताप जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने घटना की गहन एवं निष्पक्ष जाँच के भी निर्देश दिए हैं।

महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार श्री राजीव प्रताप जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिजनों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट की हैं।

Ad Ad Ad

Related Articles