हल्द्वानी में निगम का सख्त एक्शन — बाजारों से हटाया गया अतिक्रमण


हल्द्वानी – शहर की सड़कों और बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ने रविवार को प्रशासन के सहयोग से बड़ा अभियान चलाया। अभियान के दौरान पटेल चौक, मीरा मार्ग, बर्तन बाजार, सदर बाजार और कालाढूंगी चौराहे समेत कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुटपाथों पर किए गए अवैध कब्जे हटाए गए।
अतिक्रमण सामग्री जब्त, व्यापारियों पर चालान
कार्रवाई के दौरान निगम टीम ने फुटपाथों पर रखे अवैध सामानों को जब्त किया और दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर ₹25,000 का चालान लगाया। साथ ही बिना नगर निगम वेंडिंग कार्ड के ठेला लगाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए।
जनता की सुविधा के लिए कार्रवाई जरूरी — आयुक्त ऋचा सिंह
अभियान के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल शाह और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान स्वयं मौके पर मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि फुटपाथ और बाजार जनता की सुविधा के लिए हैं, इसलिए उन्हें कब्जों से मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखेगा, ताकि शहर का यातायात और जनसुविधा प्रभावित न हो।
अनाउंसमेंट कर दी जा रही चेतावनी
निगम प्रशासन ने बताया कि बाजार क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से लगातार घोषणा कर व्यापारियों और ठेला संचालकों को चेतावनी दी जा रही है कि वे नियमों का पालन करें, अन्यथा आगे भी चालान और जब्ती की कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन का सख्त रुख, अतिक्रमण पर नहीं होगी ढील
अभियान के दौरान निगम और प्रशासनिक टीम ने साफ संदेश दिया कि शहर की सुंदरता और सुविधा से समझौता नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की जाएगी।


