उत्तराखण्डज़रा हटकेदेहरादून

Dehradun:-धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, पर्यटन-स्वास्थ्य-शिक्षा समेत कई बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर

Ad

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज गुरुवार को राज्य सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह तैयार है और इसमें प्रदेश हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में पर्यटन, स्वास्थ्य, शहरी विकास, शिक्षा, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास और ऊर्जा जैसे प्रमुख विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। साथ ही चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा और नई योजनाओं को मंजूरी देने पर भी चर्चा होगी। पर्यटन को मिल सकता है नया विस्तार—

चारधाम यात्रा, शीतकालीन और साहसिक पर्यटन, होमस्टे योजनाओं के विस्तार के साथ-साथ पर्यटन ढांचे को मजबूत करने से जुड़े प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।

स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस—

सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार, नए चिकित्सा पदों के सृजन, मेडिकल कॉलेजों और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर अहम फैसले संभव हैं। वहीं शिक्षा क्षेत्र में नए विद्यालय-कॉलेज, शिक्षक भर्ती और गुणवत्ता सुधार से जुड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिए जा सकते हैं।

शहरी विकास, बुनियादी ढांचे और जनकल्याण से जुड़े निर्णयों के जरिए सरकार विकास कार्यों को गति देने की दिशा में आगे बढ़ सकती है।

कुल मिलाकर, धामी कैबिनेट की यह बैठक प्रदेश के विकास एजेंडे के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Ad

Related Articles