Haldwani:-23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ


हल्द्वानी – कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत (आईएएस) ने बुधवार को तरणताल मानसखंड खेल परिसर, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आयोजित 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय / वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता-2025 का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर नैनीताल पुलिस ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता की मेजबानी की।
कार्यक्रम का संचालन अमर चंद्र शर्मा (प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी) एवं उपनिरीक्षक कुमकुम धनिक ने किया। आयोजन सचिव एवं एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है।
“पुलिस की ड्यूटी में थकना मना है” — आयुक्त दीपक रावत
मुख्य अतिथि दीपक रावत ने शुभारंभ के बाद प्रतियोगी टीमों को शपथ दिलाई और हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पुलिस की ड्यूटी आम कामों से अलग और अधिक मेहनत भरी होती है। उन्होंने कहा—
> “यह प्रतियोगिता तो तीन दिन में खत्म हो जाएगी, लेकिन पुलिस की असली दौड़ में कोई फिनिश लाइन नहीं होती। हर दिन नई चुनौती और नई शुरुआत होती है।”
आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल भावना से की गई प्रतियोगिता न केवल फिटनेस बल्कि अनुशासन का प्रतीक है।
एसएसपी नैनीताल ने बढ़ाया उत्साह
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत मोमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता पुलिस बल में आपसी एकजुटता, फिटनेस और टीम भावना को मजबूत करती है।
13 टीमों की सहभागिता, 7 इवेंट्स में दिखा जोश
प्रतियोगिता में 13 टीमों — नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, 31वीं, 40वीं व 46वीं वाहिनी पीएसी, आईआरबी प्रथम-द्वितीय, एसडीआरएफ और जीआरपी — की भागीदारी रही।
पहले दिन 7 इवेंट्स आयोजित हुए, जिनमें 1500 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 4×200 मीटर रिले रेस समेत फाइनल इवेंट्स शामिल रहे।
कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर आईटीबीपी कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ पिथौरागढ़ जी.बी. जोशी, क्रीड़ाधिकारी नैनीताल निर्मला पंत, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, सहित पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी व प्रतियोगिता प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


