उत्तराखण्डक्राइम

Haldwani:- 340 नशे के इंजेक्शन के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी।नैनीताल पुलिस की एसओजी और लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 340 नशे के इंजेक्शन के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हल्द्वानी के बनभूलपूरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से चार तस्कर पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जबकि एक आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि ये तस्कर उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से नशे के इंजेक्शन लाकर स्थानीय इलाकों में सप्लाई करते थे। इस संबंध में नैनीताल पुलिस ने यूपी पुलिस को भी सूचना दे दी है। पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Related Articles