Haldwani:-अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, 54 चालान, 5 दोपहिया वाहन जब्त


हल्द्वानी – नैनीताल ज़िलें के हल्द्वानी शहर में अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था और अवैध पार्किंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने आज यानि गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक के नेतृत्व में मंगल पड़ाव से तिकोनिया, ठंडी सड़क और वर्कशॉप लाइन तक सड़क चौड़ीकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत की गई कार्रवाई में नगर निगम और परिवहन विभाग की टीमों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान परिवहन विभाग ने अवैध पार्किंग के खिलाफ 54 चालान किए, जबकि नगर निगम की टीम ने 5 दोपहिया वाहन सीज किए। इसके अलावा सड़क किनारे अवैध रूप से रखी दुकानों की स्टैंडियां और अन्य सामान भी निगम ने जब्त कर लिया। पांच दुकानों के अतिक्रमण के खिलाफ सीधी कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त कर लिया गया। प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि शहर में यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी तरह के अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़कें जनता की हैं और उन्हें अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।