क्राइमहल्द्वानी

Haldwani:-बनभूलपुरा पुलिस ने नशीले इंजेक्शन व गोलियों के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी।प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों व SOG प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए नशे के तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान 02 व्यक्ति को अवैध नशे के इन्जेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनांक-07.04.2025 को पुलिस टीम द्वारा 02 अभि० क्रमश 1-मुकीम उर्फ मामू पुत्र मौ० युसूफ निवासी सरताज मैरिज हॉल के पीछे मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा उम्र 41 वर्ष 2- रियासत पुत्र लियाकत निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना बनभूलपुरा उम्र 49 वर्ष को घटना स्थस उस्मान के मकान के पास, रईस हलवाई के सामने वाली गली मोहम्मदी मस्जिद इन्द्रानगर बनभूलपुरा हल्द्वानी नैनीताल को 12 अदद Buprenorphine injection IP 2 ml व 06 अदद Pheniraminc maleate injaction IP 10 ml VIAL कुल 18 इनंजेक्शन, व 09 Buprenorphine injection IP 2 ml व 09 Pheniraminc maleate injaction IP 10 ml VIAL *कुल 18 अदद इनंजेक्शन व 36 नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध थाना हाजा में मु0अ0स0 70/25 धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम-

1- उ0 नि० मोनी टम्टा

2- कानि भुपेन्द्र जेष्ठा

3- कानि दिलशाद अहमद

4- कानि सुनील कुमार

5- कानि महबूब अली

Related Articles