उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:- नगर निगम हल्द्वानी से भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने किया धुआंधार चुनाव प्रचार

Ad

हल्द्वानी – भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज कृष्णा बिहार कॉलोनी , वार्ड 47 , भगवान पुर क्षेत्र वार्ड 41 , कोहली गार्डन वार्ड 6, कैनाल कॉलोनी वार्ड 18 , वार्ड 19 वार्ड 20 समेत मयूर विहार वार्ड 57में धुआंधार प्रचार किया । अंतिम चरण में चल रहे प्रचार अभियान में गजराज सिंह बिष्ट आज पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखे , आठ से अधिक वार्डों में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर अधिक से अधिक स्थानीय मतदाताओं तक अपनी योजनाएं एवं अपने संकल्प को पहुंचाने का भरपूर प्रयास उनके द्वारा किया गया ।

भगवानपुर क्षेत्र मैं आयोजित नुक्कड़ सभा में भारी संख्या में मौजूद स्थानीय जनता के सामने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने विकसित हल्द्वानी के लिए अपना संकल्प पत्र पेश किया । उन्होंने हल्द्वानी की जनता के समक्ष संकल्प लिया

■ हम हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट सिग्नल, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम लागू कर यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ करेंगे। प्रमुख स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग प्रणाली के साथ पार्किंग स्थलों का निर्माण करेंगे।

■ हम हल्द्वानी तहसील परिसर में एक बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण करेंगे, जिसमें प्रशासनिक भवन और आधुनिक बस स्टैंड शामिल होगा।

■ हम हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में होमस्टे स्थापित करने पर प्रॉपर्टी टैक्स में छूट प्रदान करेंगे एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक फ्लावर शो की शुरुआत की जाएगी।

■ हम नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड सहित सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, भूमिगत केबलिंग प्रणाली एवं ड्रेनेज सिस्टम का विकास सुनिश्चित करेंगे।

• हम अतिक्रमण की समस्या का समाधान खोजने के लिए एक समिति का गठन करेंगे और उचित समाधान प्रदान करेंगे।

■ हम स्कूलों में निःशुल्क कोचिंग शुरू करेंगे, स्टडी सेंटर स्थापित करेंगे और हल्द्वानी के सरकारी पुस्तकालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।

■ सभी नागरिकों एवं व्यवसायियों के लिए भाई-सिटी सुविधा केंद्र, निगम कनेक्ट ऐप संचालित करेंगे। नागरिक-निर्देशित व्यवस्था के लिए प्रत्येक वार्ड में जन सुविधा समिति गठित की जाएगी।

■ हम हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गों और अन्य स्थानों पर वर्षा जल संचयन लागू करेंगे। साथ ही पानी की पाइपलाइन का नेटवर्क बढ़ाएंगे।

■ हम गैस पाइपलाइन से असंबद्ध घरों को जोड़ने के कार्य में तेजी लाएंगे।

■ हम जलभराव व रोगों के प्रसार को रोकने के लिए नालों की नियमित और समयबद्ध सफाई सुनिश्चित करेंगे।

■ हर वार्ड ग्रीन वार्ड अभियान चलाया जाएगा और हरियाली सड़क अभियान के तहत वृक्षारोपण और सड़क किनारों की लैंडस्केपिंग की जाएगी।

■ आवारा मवेशियों के लिए समुदाय-आधारित गौशालाएँ और पशु चिकित्सालय स्थापित करेंगे।

■ हम जटायु सुपर वैक्यूम क्लीनिंग मशीन की मदद से हल्द्वानी में स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे और समयबद्ध तरीके से उसकी मरम्मत एवं रखरखाव करेंगे।

■ हम धरा संरक्षण क्लाइमेट एक्शन प्लान के तहत आपदाओं की पूर्व सूचना व तत्काल राहत कार्यों का संचालन सुनिश्चित करेंगे।

■ हम नागरिक हितैषी कर प्रणाली स्थापित करने के लिए नगर निगम द्वारा लगाए गए सभी करों और शुल्कों की समीक्षा करने हेतु एक समिति का गठन करेंगे।

मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की उपलब्धियों को भी स्थानीय जनता के सामने रखा ।

■ यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य।

• आयुष्मान भारत योजना के तहत 57.58 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इससे 9.52 लाख लाभार्थियों को ₹5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त। अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य के सभी नागरिकों को लाभ।

• भाजपा सरकार द्वारा गत तीन वर्षों में पारदर्शी प्रक्रिया से रिकॉर्ड 19 हजार युवाओं को नौकरियां प्रदान।

■ भाजपा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण एवं उत्तराखंड आंदोलनकारियों को राज्य सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण।

■ भाजपा सरकार की लखपति दीदी योजना के तहत उत्तराखंड की 1 लाख से अधिक महिलाएं लखपति बनीं एवं 2026 तक 2.50 लाख महिलाओं की सालाना आय ₹1 लाख पहुंचाने का लक्ष्य। भाजपा सरकार द्वारा हमारी कन्या हमारा अभिमान योजना में प्रत्येक बालिका को ₹15,000 एवं नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना में 1.07 लाख लड़कियों को जन्म पर ₹11,000 व 12वीं कक्षा के बाद ₹51,000 दिए जा रहे हैं।

■ प्रदेश में सशक्त भू कानून शीघ्र लागू। नियमों के विपरीत खरीदी गई जमीन सरकार में निहित।

■ भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर ₹1500 की, अब पति-पत्नी दोनों को पेंशन सुनिश्चित ।

■ भाजपा सरकार ने लैंड जिहाद के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर 2024 में 5,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया एवं “थूक जिहाद” को नियंत्रित करने के लिए उठाये कड़े कदम।

■₹5.56 करोड़ की लागत से 50-बैड का योग एवं आयुष अस्पताल निर्मित।

■ हल्द्वानी में ₹792.42 करोड़ की लागत से रिंग रोड का निर्माण, हल्द्वानी एवं लालकुआं के बीच बाईपास का निर्माण कार्य प्रगति पर एवं हल्द्वानी नगर निगम के तहत सभी सड़कों की मरम्मत के लिए ₹60 करोड़ आवंटित ।

■ हल्द्वानी एवं मुंबई को जोड़ने वाली लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन एवं मुनस्यारी, पिथौरागढ़ एवं चंपावत के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू।

■ सामुदायिक केंद्र सहित अंबेडकर पार्क एवं कई नए पार्क, ओपन जिम और नगर वन का निर्माण, तथा भारत का पहला पोलिनेटर पार्क हल्द्वानी में।

■ हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण और प्रभावी। लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू।

■ नगर निगम क्षेत्र में नयी एवं टिकाऊ स्ट्रीटलाइट्स लगाई गयीं।

■ बैंणी सेना में 57 नए महिला स्वयं सहायता समूह शामिल, जिनका मासिक संग्रह ₹6 लाख से बढ़कर ₹33 लाख हुआ।

■ 450 वाहनों की पार्किंग, सरकारी दफ्तरों एवं एक पुस्तकालय सहित सात मंजिला बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण प्रगति पर।

प्रचार अभियान के दौरान आज निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला ,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , बेला तोलिया , महेश शर्मा , चंद्र प्रकाश ,रेनू अधिकारी , धीरज पांडे , प्रताप बोरा , सुमित्रा प्रसाद , कमलेश शर्मा , मोहन पाठक , लाखन बिष्ट , प्रमोद तोलिया , विपिन पांडे , समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता , एवं स्थानीय जनता मौजूद रही ।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles