Haldwani:- उपनगर आयुक्त ने टीम के साथ किया गौशाला का निरीक्षण..
हल्द्वानी:- आज जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में नगर निगम के उपनगर आयुक्त,सहायक नगर आयुक्त , सहायक अभियंता, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफ़ाई निरीक्षक की टीम के साथ गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें । वर्तमान में राजपुरा में 195 गौवंश रखे गए हैं जिनमें एक टीन शेड का निर्माण कर दिया गया है।
जिसमें नंदी गोवंश को रखा जाएगा इसके अतिरिक्त एक और टीन शेड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें गायों को रखा जाएगा। गौशाला की एक तरफ की जमीन नीचे होने के कारण बरसात में जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई है। जिस हेतु नाली का निर्माण कार्य गतिमान है । जल जमाव की समस्या उत्पन्न है इस हेतु मिट्टी भरान का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। वहां पर गेट निर्माण का भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और वहां पर पानी की टंकी लगाए जाने का भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसे अगले 15 दिनों में इन सभी कार्यों को पूर्ण करके गोवंशों को व्यवस्थित रूप में वहां पर रखा जाना संभव हो पाएगा । लगभग 400 गौवंश को रखे जाने की व्यवस्था की जा सके । इसके अतिरिक्त टीम के साथ गंगापुर कब डाल का निरीक्षण हेतु गए जिसमें वहां पर प्रथम फेज का कार्य लगभग पूर्ण कर दिया गया है द्वितीय को फेज की डीपीआर तैयार कर शासन में स्वीकृत एवं धनराशि आवंटन किए जाने हेतु भेजा जा रहा है। जिसमें दो शेड का और निर्माण किया जाना है उसमें एक बिल्डिंग बनाई जानी है और उसमें दो भूसा रखने के लिए स्टोर का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है ।उक्त गौशाला में लगभग 2500 गायों को रखे जाने की व्यवस्था की जा रही है । वर्तमान में वहां पर 316 गौवंश रखे गए हैं जिनकी व्यवस्था श्रील नित्यानंद नित्यानंद पाद संस्था द्वारा किया जा रहा है