उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-त्योहारी सीजन में हल्द्वानी निगम का अतिक्रमण पर प्रहार, महापौर बोले — अब अवैध ठेले वालों पर नहीं चलेगी ढील

Ad

हल्द्वानी – त्योहारी सीजन के बीच नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई लगातार जारी है, वहीं इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने स्पष्ट किया कि निगम का उद्देश्य बाजारों में व्यवस्था बनाना है, न कि सभी को अतिक्रमणकारी ठहराना। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम उन्हीं वेंडरों को अनुमति दे रही है जिनके पास निगम से ठेला लगाने का परमिट है और जिनके पास निगम द्वारा जारी वेंडिंग कार्ड मौजूद हैं। महापौर बिष्ट ने कहा कि टीम को निर्देशित किया गया है कि वैध वेंडरों के ठेले शहर में निर्धारित स्थानों पर ही लगाए जाएं, ताकि बाजार में अनावश्यक भीड़भाड़ न हो और यातायात सुचारू बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि कोई ठेला बिना अनुमति के या बाहर से आकर अवैध रूप से लगाया जाता है, तो उसका चालान किया जाएगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य शहर में एक व्यवस्थित और सुरक्षित मार्केट व्यवस्था सुनिश्चित करना है, जिससे आम जनता को त्योहारी खरीदारी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ठेला/फड़ लगवाकर उनसे वसूली कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। महापौर बिष्ट ने कहा कि निगम की टीम इस अभियान को पूरी सतर्कता के साथ चला रही है, ताकि हर त्योहार के दौरान होने वाली अव्यवस्थाओं और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने आम नागरिकों और व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि शहर स्वच्छ और व्यवस्थित रह सके।

Ad Ad Ad

Related Articles