Haldwani:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह, सुबह से ही वोटिंग में जुटे


हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला, जहाँ सभी मतदाता वोट डालते नजर आए। हल्द्वानी के चांदनी चौक गुरुद्वारा क्षेत्र की ग्राम सभा में सभी मतदाता सुबह से ही वोट डालने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए। वहीं, युवा मतदाताओं का कहना है कि हमने अपने पहले वोट का इस्तेमाल अपने क्षेत्र के विकास के लिए किया है, जैसे सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा आदि सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराना। बीटीसी सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो हमारे क्षेत्र का विकास करे। वहीं, प्रधान पद की प्रत्याशी निशा गोदियाल का कहना है कि जिस तरह से मुझे जनता का प्यार मिल रहा है और पिछले कार्यकाल में मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों और जनता के अनुरोध पर मुझे फिर से जनता का प्यार मिल रहा है और मेरे अधूरे काम जल्द ही पूरे हो जाएँगे। जीतने के बाद जिस तरह से मैंने अपने पिछले कार्यकाल में अपने ग्राम सभा का विकास किया है, उससे भी अधिक विकास कर दिखाऊंगी और जनता के विश्वास पर खरी उतरूंगी।

