उत्तराखण्डक्राइम

Haldwani:-इवेंट मैनेजमेंट करते-करते बन गए बाइक चोर, 02 मोटर साइकिलों के साथ 03 गिरफ्तार,

Ad

हल्द्वानी:- थाना हल्द्वानी क्षेत्रांतर्गत विगत दिनों रात्रि में राजपुरा क्षेत्र से एक साथ 02 मोटर साईकिल चोरी की घटनाए घटित हुई जिस संबंध में थाना हल्द्वानी पर अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी

1- दि0 12/05/2024 को श्री अरविन्द कुमार पुत्र मदन लाल निवासी राजेन्द्र नगर गली न0 1 हल्द्वानी की मो0सा0 UK04F 8187 स्प्लैण्डर प्लस घर के बाहर राजपुरा से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी थी । 

2- दि0 14/05/2024 को श्री मनोज नाथ पुत्र जगदीश नाथ निवासी राजेन्द्रनगर राजपुरा हल्द्वानी की मो0सा0 UA04D7125 हीरो होण्डा स्प्लैण्डर घर के बाहर राजपुरा से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी थी उक्त घटनाके क्रमशः एफआईआर न0 207 व 210/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।चोरी की घटनाओं का प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्कात खुलासे हेतु एसपी सिटी को निर्देशित किया गया। प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी उमेश मलिक के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे व बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस–पास CCTV कैमरों का अवलोकन करते हुए व पतारसी – सुरागरसी करते हुए *मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त 03 अभियुक्तों को दि0 14/05/2024 को इज्जतनगर बलेरी उ0प्र0 से चोरी की गयी मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार* किया गया।पूछताछ में बताया कि हम लोग मो0साइकिलें चोरी करके उनके पार्ट्स को औने – पौने दामों में बेच देते हैं। अभियुक्तों के पास से घटना में चोरी एक मो0सा0 के पार्ट्स तथा दूसरी मो0सा0 बरामद हुई । पूछताछ में प्रकाश में आया कि ये लोग पूर्व में इवेंट मैनेजमेंट का कार्य किया करते थे ,उक्त गिरोह का सरगना ओम अपने साथियों के साथ मिलकर हल्द्वानी क्षेत्र से मोटर साईकिलें चुराकर ले जाते हैं एवं गिरोह का सदस्य गौरव मोटर साईकिलों को काटने का काम* करता है और उनके *पार्ट्स को अभियुक्तगण अलग –अलग जगहों पर अलग अलग दामों पर बेच देते हैं।

उक्त चोरी की घटना से मिली एक मोटर साईकिल को गिरोह द्वारा पूरी तहर काटकर बेच दिया था उसके कुछ पार्ट्स बचे हुए थे जिसमें से मोटर साईकिल के नम्बर प्लेट का आधा टुकड़ा पुलिस को बरामद हुआ था, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मो0सा0 की पहचान की गयी

अभियुक्तगणों का साथी ओम फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तारी

1-अभिषेक ठाकुर पुत्र जसवंत सिंह चौहान निवासी इज्जतनगर भाष्कर हास्पिटल के सामने मठ लक्ष्मीनगर बरेली उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष, 

2-गौरव पुत्र नन्हे लाल* निवासी भोजीपुरा पीपल साना चौधरी थाना भोजीपुरा जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष, 

3- ईशान गौतम पुत्र सतीश कुमार गौतम निवासी टल्लू फार्म गली डिस्ट्रिल को ऑपरेटिव बैंक के पास यमनोत्री इन्क्लेव गली न0 01 थाना जोगीवाला देहरादून हाल पता सी0/ओ0 पी0पी0 सिंह सुरेश शर्मा नगर हाउस नं0 4 इज्जतनगर बरेली उ0प्र0 

 

Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles