उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी
Haldwani:- इंद्रानगर में टीन शेड के घर में लगी भीषण आग, हज़ारों का सामान जलकर खाक


Haldwani:- हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे इन्द्रानगर की एक मिनार मस्जिद के पास रेलवे लाइन किनारे बने टीन शेड के मकान में अचानक आग भड़क उठी। आग और धुएं की लपटें देखते ही क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया।
खुशकिस्मती से घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। आग से घर का सारा घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।





