HALDWANI :- कोतवाली थाना क्षेत्र में बढ़ता अपराध: जजी कोर्ट के पास युवक की बेरहमी से पिटाई


हल्द्वानी – शहर में कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला हल्द्वानी के जजी कोर्ट के पास का है, जहां कुछ लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पीट दिया।मिली जानकारी के अनुसार, विवाद के चलते कुछ लोगों ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह पीड़ित को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया। युवक को कई गंभीर चोटें आई हैं।पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंप दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना स्थल कोर्ट परिसर के पास होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्द्वानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर अब पुनर्विचार करने की जरूरत है। आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

