Haldwani:-नैनीताल पुलिस का सत्यापन अभियान, हल्द्वानी और मल्लीताल में दर्जनों मकान मालिकों पर कार्रवाई


हल्द्वानी/मल्लीताल— जनपद नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एक वृहद स्तर का किरायेदार एवं संदिग्ध व्यक्ति सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत हल्द्वानी और मल्लीताल क्षेत्रों में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लाखों रुपये का जुर्माना ठोंक दिया।
हल्द्वानी: मंडी व राजपुरा क्षेत्र में कड़ा एक्शन—–
एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र,क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में मंडी और राजपुरा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
कुल 300 व्यक्तियों की जांच की गई।
8 मकान मालिकों पर किरायेदार सत्यापन न कराने पर ₹10,000-₹10,000 के चालान, कुल ₹80,000 का जुर्माना।
9 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस अधिनियम धारा 81 के तहत ₹2,250 का चालान।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र, सीओ रामनगर सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक हेमचंद पंत के नेतृत्व में मल्लीताल में पुलिस ने अभियान चलाया।
40 लोगों के विरुद्ध सत्यापन न कराने पर चालान, कुल ₹10,250 का जुर्माना।
10 मकान मालिकों पर सीधी कार्रवाई
3 मकान मालिकों का मौके पर ₹15,000 नगद चालान।
7 मकान मालिकों का कोर्ट चालान, ₹10,000-₹10,000 के हिसाब से।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मकान मालिक, व्यवसायी और नागरिक यदि किरायेदार या कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सत्यापन न केवल कानूनी प्रक्रिया है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी अनिवार्य है।
पुलिस की अपील ,जनपद की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यापन अभियान में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस पूरे अभियान ने एक सख्त संदेश दिया है कि कानून तोड़ने वालों के लिए अब कोई रियायत नहीं। नैनीताल पुलिस अब हर स्तर पर सक्रिय है और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मकान मालिकों और व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि अगली बार की लापरवाही और महंगी पड़ सकती है।


