Haldwani:-पुलिस ने की ये दो बड़ी कार्रवाई,एक ओर लाखों की चोरी तो दूसरी ओर मादक पदार्थ तस्करी का किया खुलासा
हल्द्वानी – नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीना के नेतृत्व में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा। एक ओर मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी के मामले का खुलासा किया, वहीं दूसरी ओर मादक पदार्थ के कारोबार पर प्रहार करते हुए भारी मात्रा में चरस बरामद की। इन कार्रवाइयों से न केवल जिले में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि अपराधियों को भी कड़ा संदेश मिला है। पहले मामले में मुखानी थाना क्षेत्र में 13 से 15 नवंबर 2024 के बीच हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित दीपेंद्र चंद पांडे ने अपने घर से सोने के जेवरात और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सटीक सूचना के आधार पर आरोपी राजकुमार राठौर (22 वर्ष) को पकड़ लिया। उसके पास से चोरी किए गए कंगन, मंगलसूत्र और अंगूठी बरामद की गई। एसएसपी मीना ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। एक अन्य मामले में जिले में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 07 किलो से अधिक चरस बरामद की है। पहले मामले में एएनटीएफ कुमाऊं रेंज और खनस्यू थाना पुलिस ने चमोली के कच्चे रास्ते पर एक मोटरसाइकिल को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी महेंद्र चिलवाल और बच्ची सिंह चिलवाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। दूसरे मामले में एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। कार में सवार तीन तस्करों से 1.577 किलोग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में वीरेंद्र सिंह बिष्ट, सूरज प्रकाश और सारिक अंसारी शामिल हैं।