उत्तराखण्डराजनीति

Haldwani :- कांग्रेस पर फिर बरसे प्रकाश रावत ,पहले अपने दामन को साफ करें कांग्रेस, तब दूसरो को दे सलाह ..

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने बताया कि कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार के मद में चूर हो करके लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है जो कभी सफल नहीं होगी ।केदारनाथ में कुल 23 किलो के करीब सोना लगा है,इससे पहले यहां पर चांदी की प्लेटें थी जिसका वजन कुल 230 किलो था। जिस समय चांदी की प्लेटें यहां से हटाई गई इसी का लाभ लेते हुए कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है, जिस वजह से जनता को कांग्रेस भ्रम की स्थिति में डाल रही है।

प्रवक्ता रावत ने कहा की 70 सालो में कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए क्या किया है खासकर केदारनाथ के लिए,2014 तक कांग्रेस की सरकार आई और गई कभी भी उन्होंने केदारनाथ की सुध नहीं ली उत्तराखंड की धरोहर को संजोने का कभी भी काम कभी नहीं किया,केवल जनता को गुमराह करने का काम किया है।

2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आते ही, केदारनाथ के लिए अलग से बजट देकर केदारनाथ का कायाकल्प बदलने का काम केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने किया है, और लगातार केदारनाथ मंदिर को विश्व पटल पर रखा है ।

प्रकाश रावत ने कहा कि कांग्रेस के हल्द्वानी विधायक जिस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं वो 2019 में वह स्वयं मेयर के दावेदार बने उससे पहले उनका राजनीति से कोई सरोकार नहीं था।उन्होंने उससे पहले कांग्रेस की सरकारों का भ्रष्टाचार नहीं देखा,गले-गले तक डूबी कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार ने उत्तराखंड के साथ छल किया आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का काम कर रही है कांग्रेस के लोग केवल भ्रम फैलाने के काम कर रहे हैं।

Related Articles