Haldwani:-श्री अग्रसेन जयन्ती शोभा यात्रा के दौरान शहर का यातायात/डायवर्जन प्लान


हल्द्वानी – श्री अग्रसेन जयंति शोभा यात्रा के दौरान डायवर्जन प्लान दिनांक 25.09.2025 को समय 15:00 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होने से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
— शोभा यात्रा का रूट-लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड से प्रारंभ होकर मंगल पड़ाव से अग्रसेन चौक होते हुए कारखाना बाजार, पटेल चौक, बर्तन बाजार, सदर बाजार, मीरा मार्ग, नया बाजार होते हुए रेलवे बाजार तक होगा।
नोट–शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से अग्रसेन चौक तक बिना रोड क्रॉस किये हल्द्वानी से बरेली की ओर जाने वाली रोड में चलेगी।
जब शोभा यात्रा की लोकेशन लक्ष्मी शिशु मंदिर से अग्रसेन चौक के बीच होगी तब–
◼️ नैनीताल रोड से बरेली रोड /रामपुर रोड को जाने वाले समस्त वाहन नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक तिराहा से डाइवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक से जेल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त हल्के वाहन सिंधी चौक से रामपुर रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ बरेली रोड को जाने वाली समस्त रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से गौलापुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले एवं यात्री वाहन सीधा अपने रूट से रोडवेज की ओर आ सकेंगे।तथा समस्त मालवाहक वाहन होण्डा शोरूम तिराहा/गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ समय 15:00 बजे से शोभायात्रा के मंगल पड़ाव पास होने तक मंगल पड़ाव से संचालित होने वाले ऑटो- विक्रम स्टैंड अपने सामने की तरफ शिफ्ट होकर लक्ष्मी शिशु मंदिर तक विपरीत दिशा से संचालित होंगे।
–शोभा यात्रा के अग्रसेन चौक से मुख्य बाजार क्षेत्र में प्रवेश करने पर-
–रोडवेज की ओर से बरेली रोड में यातायात सामान्य किया जाएगा।
–तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन होते हुए भारद्वाज तिराहा/ रेलवे स्टेशन से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
–गौलापुल से ताज चौराहा की और समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
–सिन्धी/सिटी चौराहा से ताज चौराहा की और समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप वर्जित रहेगा।
–ओके होटल तिराहा से पटेल चौक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण से वर्जित रहेगा।
— मुख्य बाजार से शोभायात्रा रूट में विपरीत दिशा से शोभायात्रा की तरफ समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।


