Haldwani:-एसएसपी मीणा की सख्ती : आधी रात उतरे सड़क पर, 416 चालकों पर कार्रवाई


नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद नैनीताल में अराजकतत्वों और नशे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
एसएसपी स्वयं आधी रात को शहर की सड़कों पर निकले और विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग का निरीक्षण कर अधीनस्थों को कड़े दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस ने हल्द्वानी, काठगोदाम, मुखानी, बनभूलपुरा, भीमताल, चोरगलिया, मल्लीताल, रामनगर, बेतालघाट, भवाली, कालाढूंगी, मुक्तेश्वर, लालकुआं व तल्लीताल समेत पूरे जिले में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 416 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹1,10,600 जुर्माना वसूला गया, वहीं बिना हेलमेट 31, ओवरस्पीड 16 और मोबाइल प्रयोग करने पर 7 चालकों को पकड़ा गया। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर 18 वाहन सीज किए गए तथा 9 चालकों के लाइसेंस निरस्त किए गए।
सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले 52 लोगों पर कार्रवाई कर ₹27,750 का जुर्माना वसूला गया, जबकि होटल-ढाबों में शराब परोसने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसएसपी मीणा ने कहा कि अपराध और नशे की रोकथाम के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है।





