उत्तराखण्डक्राइम

Haldwani:-SSP NAINITAL के कुशल नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,मोटर साईकिल चोरी के 05 अभियोगों का हुआ खुलासा

मोटर साइकिल चोरी के रहस्य का नैनीताल पुलिस ने किया पर्दाफाश

Ad

चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी:- दि0 07/05/2024 को दिक्षित जोशी निवासी नीलांचल कालोनी डहरिया की मो0सा0 अपाचे UK04AC- 9447 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी।

2- दि0 21/02/2024 को भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी प्रेम विहार बडी मुखानी की मो0सा0 हीरो होण्डा UA03-1988 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी।

3- दि0 03/05/2024 को सचीन्द्र कबिदयाल निवासी तेजपुर नेगी लालकुआं की *मो0सा0 स्प्लैण्डर UK04F-6594* को सुयाल कालोनी बरेली रोड से अज्ञात द्वारा चोरी।

4- दि0 04/12/2023 को राहुल राजपूत निवासी दमुवाढूंगी पंनचक्की हल्द्वानी की मो0सा0 स्प्लैण्डर UK04L-3975* रूद्राक्ष बैंकल हाल के सामने हल्द्वानी से अज्ञात द्वारा चोरी।

5- दि0 20/04/2024 को हसीन साह निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा की मो0सं0 UK04AD-6407 घऱ के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी।

उपरोक्त घटनाओं के संबंध में थाना हल्द्वानी व थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया था कोतवाली हल्द्वानी तथा थाना बनभूलपुरा में सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।

उपरोक्त चोरी की घटनाओं का एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा संज्ञान लेते हुए शतप्रतिशत बरामदगी एवं गिरफ्तारियों हेतु प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण पुलिस टीम गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसमें उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास गहनता से CCTV कैमरों का अवलोकन, पतारसी- सुरागरसी करते हुए मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त 01 अभियुक्त को दि0 09/05/2024 को एफटीआई रोड चौकी मेडिकल से चोरी की अपाचे मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।उक्त गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं को भी स्वीकार करते हुए भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 04 अन्य मो0सा0 बरामद करायी गयी हैं। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह मूल रूप से रामपुर उ0प्र0 का निवासी है, बनभूलपुरा क्षेत्र में किराये में रह रहा है तथा रंगाई-पुताई का काम करता है। उसके द्वारा चोरी की गयी मो0सा0 को कुछ दिनों के लिये छुपा लिया जाता था फिर उसी मो0सा0 से घूमते हुए रैकी की जाती थी फिर पहली चोरी की गयी मो0सा0 को आस-पास पार्क कर दूसरी मो0सा0 चुरा ली जाती थी और उसको छुपाने के बाद अभियुक्त द्वारा पहली मो0सा0 ले जायी जाती थी मो0सा0 चोरी के लिये उसके द्वारा एक मास्टर की भी बनायी गयी है बताया कि वह चोरी की मोटर साईकिलों को धीरे-धीरे बेचने की फिराक में था। पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

नाम पता अभियुक्त-

 

 साहिल पुत्र उम्र 23 वर्ष स्व0 सगीर निवासी ग्राम अजीतपुर वार्ड न0 1 निकट सरायवाली मस्जिद थाना सिविल लाईन जिला रामपुर उ0प्र0 हाल पता इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त के विरूद्ध उपरोक्त पांच अभियोग के अतिरिक्त रामपुर उ0प्र0 में चोरी, शस्त्र व एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत है।

बरामदगी का विवरण-

1- मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेन्डर UA- 03-1988

2- मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस सं0 UK04F- 6594

3- मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो0 सं0 UK04L- 3975

4- मो0सा0 हीरो UK04AD- 6407

5- मो0सा0 अपाचे UK04AC- 9447

6- 01 मास्टर चाबी

 

गिरफ्तारी टीम-

1– उ0नि0 प्रवीण कुमार मेडिकल चौकी प्रभारी

2- हे0कानि0 इसरार नवी

3-हे0कानि0 प्रहलाद सिह

4-हे0कानि0 अनिल जौहरी

Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles