Haldwani:-इंदिरा नगर में किराए के कमरे में मजदूर की संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कंप


हल्द्वानी – शहर के इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब अल फात्मा मैरिज हॉल के पास किराए के कमरे में रह रहे एक मजदूर का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। पिछले दो दिनों से नजर न आने पर मकान मालिक द्वारा कमरे का दरवाजा खोलने पर यह मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग स्थित अल फात्मा मैरिज हॉल के पास किराए पर रह रहे रमेश चंद्र पुत्र सुरेंद्र पाल का शव उनके कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है। रमेश चंद्र मूल रूप से मानपुर बहेड़ी, उत्तर प्रदेश के निवासी थे और हल्द्वानी में रहकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि रमेश चंद्र पिछले एक-दो दिनों से आसपास नजर नहीं आ रहे थे, जिससे मकान मालिक को शक हुआ। शुक्रवार को जब मकान मालिक उनके कमरे में गया तो देखा कि रमेश चंद्र अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। इसके तुरंत बाद कोतवाली बनभूलपुरा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में एसआई जगबीर सिंह, कांस्टेबल यासीन अहमद, शिवम और लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो मौके पर पहुंच रहे हैं। परिजनों के आने के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।





